SSC GD Physical Postponed 2023: एसएससी जीडी फिजिकल डेट में हुआ बड़ा बदलाव, 24 अप्रैल से होने वाले फिजिकल स्थगित @ssc.nic.in

SSC GD Physical Postponed 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी भर्ती 2022 की फिजिकल डेट 24 अप्रैल से निर्धारित की गई थी ऐसे में SSC GD Physical Postponed 2023 की खबर आ चुकी है जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट स्थगित कर दिए गए हैं 24 अप्रैल को होने वाले फिजिकल अब 1 मई से शुरू होंगे सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके संबंध में आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है।

SSC GD Physical Postponed 2023
SSC GD Physical Postponed 2023: एसएससी जीडी फिजिकल डेट में हुआ बड़ा बदलाव, 24 अप्रैल से होने वाले फिजिकल स्थगित

जैसा की आप सभी को पता होगा एसएससी जीडी की फिजिकल 24 अप्रैल से प्रारंभ होनी थी लेकिन इसके डेट में बदलाव कर दिया गया है कुछ लोगों के पास ऑफिशियल रूप से e-mail किया जा रहा है हालांकि कुछ ऐसे उम्मीदवार है जिनके पास अभी किसी भी प्रकार के ईमेल नहीं आये हैं।

टेलीग्राम से जुड़े

SSC GD Physical Postponed 2023: Overview

Article NameSSC GD Physical Postponed 2023
CategoryPST/ PET
Latest UpdatePostponed
New Date1 May
Official websitehttps://rect.crpf.gov.in
SSC GD Physical Postponed 2023

SSC GD Physical Postponed 2023: फिजिकल डेट स्थगित

SSC GD Physical Postponed 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल की फिजिकल टेस्ट स्थगित कर दिया गया है बहुत से लोगों के एडमिट कार्ड जारी हो गए थे लेकिन अब 1 मई से फिजिकल शुरू होंगे ऐसे में सीआरपीएफ द्वारा नये एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, नए एडमिट कार्ड को लेकर ही एंट्री होगा नोटिस में कहा गया है एडमिट कार्ड से जुड़ी नई अपडेट पाने के लिए अभ्यार्थी को rect.crpf.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

SSC GD Physical In Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल में Pet/ Pst के लिए 368318 के चयन हुआ जिनको फिजिकल टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर या 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी जबकि महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर अथवा 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

SSC GD Physical:- शारीरिक योग्यता संबंधी नियम

एसएससी जीडी कांस्टेबल में पुरुष एवं महिलाओं के अलग-अलग लंबाई निर्धारित की गई है पुरुषों के लिए 170 सेंटीमीटर जबकि महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।

  • सीना:- 80 सेंटीमीटर नॉर्मल जबकि 5 सेंटीमीटर फुलाकर 85 सेंटीमीटर का सीना होना चाहिए।

एसएससी जीडी फिजिकल नई डेट कब निर्धारित की जाएगी?

एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल की नई डेट जल्द ही निर्धारित की जाएगी वैसे तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माने तो 1 मई से नई डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी ऐसे में सभी उम्मीदवार को सलाह दी जाती है अपने फिजिकल को अच्छे से कर ले ताकि ऐसा मौका को किसी भी कीमत पर जाने ना दें और इस बार जीडी कांस्टेबल में चयन आसानी से हो जाए।

SSC GD Physical Postponed 2023: Link

SSC GD Physical Postponed 2023Click here
SSC GD Physical Postponed Latest UpdateClick here
Home PageClick here
Official websiteClick here
SSC GD Physical Postponed 2023

SSC GD Physical Postponed 2023: FAQ’s

क्या सच में एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल स्थगित हुआ है?

बिल्कुल एसएससी जीडी के फिजिकल आधिकारिक रूप से स्थगित हुआ 1 मई से निर्धारित डेट से शुरू की जाएगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके ईमेल आईडी पर सीआरपीएफ के इमेल आया होगा उस लिंक पर क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment