NEET MBBS Cut Off 2023: इतने अंक लाने पर मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज @nta.ac.in

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

NEET MBBS Cut Off 2023: जैसा की आप सभी को पता होगा नीट के नतीजे 13 जून को जारी कर दिया गया ऐसे में सभी उम्मीदवार के NEET MBBS Cut Off 2023 के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है ज्यादातर उम्मीदवार के मन में एक ही प्रश्न है कितना इस बार कट ऑफ जा सकता है? कितने अंकों पर सरकारी कॉलेज मिलेगा? क्योंकि सरकारी कॉलेज पाना सभी लोगों का सपना होता है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी की परीक्षाओं में 2059006 अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 99% से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए ज्यादातर उम्मीदवारों के द्वारा ठीक-ठाक अंक प्राप्त किया गया क्योंकि इस बार की परीक्षाएं पिछले वर्ष की तुलना में न तो ज्यादा कठिन था ना ही सरल बिल्कुल माध्यम लेबल का परीक्षा था।

NEET MBBS Cut Off 2023
NEET MBBS Cut Off 2023: इतने अंक लाने पर मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज @nta.ac.in

जानकारी के लिए आप सभी को पता होना चाहिए मीट की परीक्षाओं में 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से 180 प्रश्न के उत्तर देने होते हैं प्रत्येक प्रश्न को सही करने पर 4 अंक निर्धारित की जाती है कुल पूर्णांक 720 अंक के होते हैं सभी प्रश्नों को जवाब देने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है नीत यूजी की कट ऑफ – 1 से 2 दिन के भीतर जारी की जाएगी फिर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होंगी।

टेलीग्राम से जुड़े

NEET MBBS Cut Off 2023: Overview

प्राधिकरण का नाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
CategoryNEET MBBS Cut Off 2023
Result Declared13/04/2023
Exam Date07/6/2023
Session2023
NEET MBBS Cut Off 2023PDF
Official Websitehttps://www.nta.ac.in

NEET MBBS Cut Off 2023

एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन कुछ भी गिने-चुने उम्मीदवार अच्छे रैंक प्राप्त करके अपने मनचाहे कॉलेज को लेकर एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना पूरा करते हैं लेकिन कुछ ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिनके किन्ही कारणों से जैसे एक से 2 अंकों से एमबीबीएस कॉलेज नहीं मिल पाता तो प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस करते हैं जिनकी फीस बहुत ज्यादा होती है जबकि सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस या डॉक्टरी की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगता।

वैसे तो इस बार 20,00000 उम्मीदवारों में 11,45,976 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जबकि एमबीबीएस करीब 107000 सीटें उपलब्ध हैं ऐसे में नीट परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले 11,45,000 उम्मीदवार हैं हिंदी बीएफ सीट 1,07,000 में से मात्र 54,000 के आसपास सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटें हैं इसी के अनुसार नीचे कुछ आंकड़े दर्शाए गए हैं जिनके अनुसार आप भी अंदाजा लगा सकते हैं सरकारी कॉलेज मिलेगा या नहीं।

Categoryअनुमानित कटऑफ
General619-639
OBC600-609
SC579-594
St548-558
पीडब्ल्यूडी480-500
EWS580-605

NEET Cut Off Marks Previous Year Rank

AIIMSGeneralOBCSCST
Dehli612479653087
Bhubaneswar5631500782525410
Bhopal5781316873819470
Jodhpur5681160772062265
Rishikesh290829451269022264
Raipur108021954583534172
Patna2737236035990112415
NEET MBBS Cut Off 2023Click here
Home PageClick here
Official websiteClick here

Leave a Comment

error: Content is protected !!