Khan Sir Patna Biography: अगर आप भी खान सर के बारे में जानना चाहते हैं तो बिल्कुल यह आर्टिकल आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से “Khan Sir Patna Biography” से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे तक बताई गई है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है आइए जानते हैं खान सर की पढ़ाई कहां हुई उनका घर कहां है उनका असली नाम क्या है उनके पढ़ाई का अंदाज कैसा है।

खान सर यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन विशेष जानकारी को बताते हैं और ऑनलाइन कोचिंग का संचालन भी करते हैं जिसमें लाखों अभ्यार्थी शामिल होते हैं, इनके पढ़ाने का अंदाज ही अलग है खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके पढ़ाते हैं और इनकी कोचिंग क्लास में इतनी भीड़ हो जाती है कि कभी-कभी बच्चे खड़े होकर भी पढ़ते हैं सीट की कमी हो जाती है खान सर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

Khan Sir Patna Biography: Overview
खान सर का पूरा नाम | फैजल खान |
उपनाम | खान सर |
जन्म | दिसंबर 1993 |
पिता का नाम | सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी |
जन्म स्थान | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश |
धर्म | मुस्लिम |
College | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
Category | Khan Sir Patna Biography ![]() |
उच्च शिक्षा | बीएससी एमएससी (BSC, MSC) |
Khan Sir Patna Biography
Khan Sir Patna Biography: खान सर पटना बिहार राज्य में कोचिंग संस्थान में अध्यापन का कार्य करते हैं इनका जन्म दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था वर्तमान में इनका निवास स्थान बिहार राज्य के पटना जिले में है इनके पिताजी एक सेना अधिकारी रिटायर हो चुके हैं और माता हाउसवाइफ है खान सर दो भाई हैं बड़े भाई आर्मी में कमांडो के पद पर हैं खान सर बचपन से ही होनहार और होशियार विद्यार्थी रहे इन्होंने बचपन से ही मन लगाकर पढ़ाई किया और इनका सपना था आर्मी में जाना उसी सपनों को पूरा करने के लिए खान सर एनडीए एग्जाम भी क्लियर की है
लेकिन एनडीए में उनका सिलेक्शन किसी कारणवश नहीं हो पाया वैसे तो खान सर इस समय खूब सुर्खियों में रहते हैं खान सर का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर दो करोड़ के आसपास सब्सक्राइब पर भी हो चुके हैं अभी हाल ही में यूपीएससी का बैच भी लाए थे जो कि बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट था मात्र ₹10000 में पूरे 1 लाख का कोर्स इतने सस्ते में फीस में शुरू किये।
खान सर के इनकम का स्रोत
खान सर इनकम का स्रोत दो माध्यम से है पहला माध्यम है यूट्यूब एवं दूसरा माध्यम है ऑफलाइन कोचिंग इनके ऑफलाइन कोचिंग पढ़ने के लिए लाखों अभ्यार्थी आते हैं जोकि अलग-अलग सेंटर से एक ही जगह ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाते हैं वैसे तो ऑनलाइन क्लास के लिए आए थे भी लांच किए हैं करोड़ों अभ्यर्थी आए उसे भी पढ़ रहे हैं इनका फीस बिल्कुल सस्ता होता है प्रत्येक सब्जेक्ट केवल ₹200 में ही पढ़ा देते हैं इससे सस्ता फीस तो कहीं भी नहीं है और क्वालिटी भी अच्छा रहता है इसी को देखते हुए अभ्यार्थी इतने मात्रा में इनके कोर्स को लेते हैं कि उनका एप्लीकेशन का सर्वर भी क्रैश हो जाता है।
इनकम स्रोत | यूट्यूब एवं एप्लीकेशन ![]() ![]() ![]() |
मासिक इनकम | 5-6 लाख |
नेट वर्थ | 8-10 करोड़ |
खान सर के प्रसिद्धि का कारण
खान सर जब शुरू में पटना आए थे तो किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ाने के लिए उनके कोचिंग को जॉइन किया था आंसर पढ़ाने का अंदाज ही कुछ और था कोचिंग संचालक इनका फायदा लेने लगा फीस बहुत ज्यादा कर दिया इसी को विरोध करते हुए खान सर उस कोचिंग को छोड़ दिए फिर अपने से कोचिंग खोलें और वहां से अध्यापन का कार्य करने लगे और इतनी मात्रा में बच्चे आने लगे कि इनको जगह कम पड़ने लगा फिर धीरे-धीरे जगह को बदलते गए और आज लाखों अभ्यार्थी इनके बैच आने का इंतजार करते रहते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें यह है कि लॉक डाउन हो गया था लॉकडाउन में पूरी तरह से आज स्रोत खत्म हो चुका था खान सर के उस समय यूट्यूब चैनल पर केवल 35000 सब्सक्राइबर थे फिर इन्होंने मोबाइल के माध्यम से वीडियो को अपलोड करने लगे धीरे-धीरे इनके वीडियो को सभी अभ्यार्थी देखने लगे फिर इतना ज्यादा इनका वीडियो वायरल होने लगा
और धीरे-धीरे सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगे फिर 10000000 सब्सक्राइबर हो गया बीच मैं इनके नाम को लेकर खूब ट्रोल किया गया लेकिन बिल्कुल भी डरे नहीं लगातार इन सब परिस्थितियों का सामना करते रहे अभी कुछ दिन पहले कपिल शर्मा शो में भी गए थे वहां अपने बारे में सब कुछ बताएं खान सर के यूट्यूब चैनल पर दो करोड़ के आसपास सब्सक्राइबर हो चुके हैं
Khan Sir Patna Biography: FAQs,
खान सर पटना का जन्म कब और कहां हुआ था?
खान सर का जन्म दिसंबर को 1993 में उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था।
खान सर का असली नाम क्या है
वैसे तो खान सर का असली नाम अभी तक किसी को पता नहीं है लेकिन बताया जाता है फैजल खान है।