KBC Season 15 Registration Date 2023: केबीसी में कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा यहां से

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

KBC, kbc season 15 registration date, kbc registration fees, KBC registration 2022 last date, कौन बनेगा करोड़पति में आवेदन कैसे करें, KBC Registration Process, how to prepare for kbc 2023, कौन बनेगा करोड़पति ऑनलाइन, केबीसी! केबीसी सीजन 15

KBC Season 15 Registration Date 2023: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं केबीसी सीजन 14 का अंतिम चरण चल रहा है, KBC Season 15 Registration Date 2023 आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जो इच्छुक प्रतियोगी हैं-

केबीसी सीजन 15 को रजिस्ट्रेशन करने के लिए खूब सर्च कर रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है ? या केबीसी सीजन 15 रजिस्ट्रेशन, तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से KBC Season 15 Registration Date 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं आवेदन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई है।

टेलीग्राम से जुड़े

KBC Season 15 के रजिस्ट्रेशन

जैसा की आप सभी को पता होगा केवीएस में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कई प्रकार के तरीका है जो क्रम से दिया गया है-

  • पहला माध्यम केबीसी शो के दौरान नीचे दिए गए नंबरों पर मैसेज (SMS) करना होता है।
  • दूसरा माध्यम सोनी लाइव आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

KBC Season 15 Registration Date 2023 – Overview

ProcessAll Information
Show कौन बनेगा करोड़पति
Hostश्री अमिताभ बच्चन जी
चैनलSONY LIV
Registration DateUpdate Soon
ArticleKBC Season 15 Registration Date 2023
Season15th
CategoryReality Show
Prize Money7.5 Crore
Official Websitehttps://www.sonyliv.com

KBC 15 Registration 2023 : कौन बनेगा करोड़पति शो, जानिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

How to Apply KBC Season 15 Registration 2023

कौन बनेगा करोड़पति या केबीसी सीजन 15 रजिस्ट्रेशन के पूरा प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है

  • जिन प्रतियोगियों को केबीसी सीजन 15 का रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना है उनको सबसे पहले सोनी लाइव ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना।
  • अब आपके डिवाइस में सोनी लाइव ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।
  • सोनी लाइव ऐप ओपन करके KBC लिंक पर क्लिक करें
  • App के माध्यम से जो प्रश्न पूछा जाएगा उन प्रश्नों का जवाब सही से देना होगा।
  • जवाब देने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि देना होगा।
  • पूरी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • जिसमें आपको आवेदन करने के दौरान जो नंबर दिए रहे होंगे उस पर एक मैसेज आएगा रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है धन्यवाद।

KBC Season 15 Registration Process Date

केबीसी रजिस्ट्रेशन सीजन 15 के चरण

केबीसी सीजन 15 के रजिस्ट्रेशन के दौरान सवाल पूछा जाएगा सवालों के चार विकल्प दिए जाएंगे चारों विकल्प में एक उत्तर सही रहेगा सही जवाब देने का समय 24 घंटा के अंदर होता है अगर इन प्रश्नों के जवाब सही से देख लेते हैं तो आपका भाग लेना निश्चित हो जाएगा।

प्रश्नों के सही जवाब देने के बाद आपको मैसेज में धन्यवाद लिख कर आएगा पुनः आपको केबीसी के टीम 5 दिन के अंदर आपसे संपर्क कर लेगी।

KBC Season 15 Registration Date 2023

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को लेकर प्रतियोगी बहुत लंबे समय से कर रहे हैं तो बिल्कुल केबीसी का रजिस्ट्रेशन जैसे ही सीजन 14 का शो खत्म होता है वैसे ही सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा

हालांकि अभी तक कोई डेट निश्चित नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि केबीसी का रजिस्ट्रेशन जुलाई 2023 से प्रारंभ होने की आशंका जताई जा रही है एवं जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक डेट निर्धारित की गई है।

केबीसी सीजन 15 से जुड़े कुछ सवाल जवाब FAQ’S

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू है?

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का रजिस्ट्रेशन बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है।

KBC Season 15 के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

KBC Season 15 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इस आर्टिकल के माध्यम से ऊपर बताया गया है।

5 thoughts on “KBC Season 15 Registration Date 2023: केबीसी में कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा यहां से”

Comments are closed.

error: Content is protected !!
School College Holiday Today: सभी स्कूल कॉलेज इतने दिन के लिए हुए बंद Up Board Exam 2023: खुशखबरी! बोर्ड परीक्षाओं के डेट निर्धारित Free Fire India Launch Date: इस डेट को लॉन्च होगा UP Board Practical Exam Date: यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा IND vs AUS Final: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम सबसे बड़ा मुकाबला और दो दिग्गज टीमें