CUET UG Expected Cut Off 2023: जानिए BHU, DU, JNU मात्र इतने अंकों में दाखिला, देखें कैटेगरी वाइज कट ऑफ @cuet.samarth.ac.in

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CUET UG Expected Cut Off 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित CUET UG की परीक्षाएं 21 मई 5 जून 2023 के बीच आयोजित की गई जिनमें देश के 20 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए ऐसे में परीक्षा को दिए सभी उम्मीदवार को CUET UG Expected Cut Off 2023 के बारे जानना बेहद जरूरी है क्योंकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा पिछले वर्ष से इंट्रेंस परीक्षाएं लागू किया गया जिसमें 12वीं पास उत्तीर्ण परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने मनचाहे कॉलेज जैसे JNU, DU, BHU में एडमिशन ले सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित CUET UG परीक्षा के लिए 9 फरवरी 2023 को आवेदन किया गया एवं अंतिम डेट 30 मार्च 2023 को निर्धारित की गई आवेदन करेक्शन डेट 1 अप्रैल से 3 अप्रैल 2023 तक करने को समय दिया गया ऐसे में परीक्षाओं की बात करें तो 21 मई से 23 जून 2023 के बीच आयोजित की गई जिनमें लाखों उम्मीदवार परीक्षा को दिए हैं।

CUET UG Expected Cut Off 2023
CUET UG Expected Cut Off 2023: जानिए BHU, DU, JNU मात्र इतने अंकों में दाखिला, देखें कैटेगरी वाइज कट ऑफ

जानकारी के लिए आप सभी को पता होना चाहिए कि CUET की परीक्षा को दिए उम्मीदवार पता होना चाहिए इस बार की परीक्षाओं के स्तर माध्यम से थोड़ा कठिन देखने को मिला था जिसकी वजह से कटऑफ में बहुत बड़ा फसाला पिछले वर्ष की अपेक्षा देखने को मिल सकता है।

टेलीग्राम से जुड़े

CUET UG Expected Cut Off 2023: Overview

प्राधिकरण का नाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
Article NameCUET UG Expected Cut Off 2023
Total Domain27
कुल भाषा33
Exam ModeOnline
CategoryCUET UG Expected Cut Off
Exam date 21 मई 2023 से 23 जून 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cuet.samarth.ac.in

CUET UG Exam 2023

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) जो कि 23 जून 2023 को ऑफिशियल रुप से संपन्न की गई ऐसे में सभी उम्मीदवार को कट ऑफ एवं काउंसलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी को इस पोस्ट की मदद से नीचे दर्शाया गया है एवं सारणी में संभावित कट ऑफ के बारे में चर्चा भी किया गया है इसे अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि एडमिशन आसानी से हो सके।

केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में कोर्स हेतु चयन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट कोर्स हेतु चयन विभिन्न प्रकार से किया जाता है जैसे कि कोई उम्मीदवार बीए बीएससी बीकॉम बीटेक के लिए अप्लाई करता है तो उसी के अनुसार उसको टेस्ट देने होते हैं वैसे तो 35 भाषा 27 डोमेन एवं एक जनरल टेस्ट इस बार जोड़े गए हैं जिनमें कोई उम्मीदवार 9 टेस्ट चुन सकता है हालांकि इस बात को भलीभांति समझना होगा कोई अभ्यार्थी दो भाषाएं 6 डोमेन एवं एक जनरल टेस्ट दे सकता है या 3 भाषाएं 5 डोमेन एवं एक जनरल टेस्ट भी दे सकता है यह तो उम्मीदवार पर निर्भर करता है।

CUET UG Expected Cut Off 2023

ज्यादातर उम्मीदवारों के सपना होता है दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाना इसलिए पहला प्रेफ्रेंस दिल्ली यूनिवर्सिटी होता है तो इसके लिए आप सभी को 800 नंबरों पर 750 नंबर जनरल कैटेगरी के छात्रों को लाना पड़ता है हालांकि नीचे तालिका की मदद से कट ऑफ कैटेगरी वाइज दर्शाया गया है-

CategoryCut Off
Male
Cut Off
Female
General750+730+
OBC740+720+
SC730+710+
ST720+700+
EWS740+720+

CUET UG Expected Cut Off 2023: Update

CUET UG Expected Cut Off 2023Click here
Home PageClick here
Official websiteClick here

CUET UG रिजल्ट कब जारी होगी?

CUET UG रिजल्ट की बात करें तो इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक ऑफिशियल रूप से https://cuet.samarth.ac.in जारी करने की संभावनाएं जताई जा रही है।

CUET UG उत्तर कुंजी कब जारी होगी?

CUET UG उत्तर कुंजी जल्द ही ऑफिशियल रूप से https://cuet.samarth.ac.in जारी की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!