CUET UG Cut Off 2023: इतने नंबर हैं तो मिलेगा सरकारी कॉलेज, देखिए कट ऑफ मार्क्स @cuet.samarth.ac.in

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CUET UG Cut Off 2023: सीयूईटी यूजी की परीक्षा देश के विभिन्न राज्यों में करीब छह चरणों में आयोजित की गई पहले चरण की परीक्षाएं 21 मई से प्रारंभ हुई जबकि 23 मई को अंतिम चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की गई इस परीक्षा में करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन किए जिनमें 13 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा को दिए ऐसे में परीक्षाओं का लेबल माध्यम से कठिन था।

अगर आप भी इस बार सीयूईटी यूजी की परीक्षा को दिए हैं एवं कट ऑफ के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं तो बिल्कुल इस पोस्ट की मदद से पूरी जानकारी दी गई है क्योंकि जितना जल्दी आप सभी के लिए अच्छा कॉलेज पाना उससे कहीं ज्यादा जरूरी कट ऑफ से संबंधित जानकारी।

CUET UG Cut Off 2023
CUET UG Cut Off 2023: इतने नंबर हैं तो मिलेगा सरकारी कॉलेज, देखिए कट ऑफ मार्क्स

सीयूईटी यूजी के नतीजे 15 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर में जारी किया गया लगभग सभी उम्मीदवार अपने नतीजे को देख लिए होंगे कुछ ऐसे उम्मीदवार होंगे जो कट ऑफ के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं सही जानकारी न मिल पाने की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं अगर आप भी उन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो बिल्कुल कट ऑफ से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट की मदद से दी गई है इसे अंत तक जरूर पढ़े।

टेलीग्राम से जुड़े

CUET UG Cut Off 2023

जैसा की आप सभी को पता होगा सीयूईटी यूजी फाइनल उत्तर कुंजी 12 जुलाई को घोषित की गई एवं 15 जुलाई को ऑफिशियल रूप से परिणाम जारी कर दिया गया ऐसे में फाइनल उत्तर कुंजी में अपने प्रश्नों को मिलान किए उम्मीदवार पिछले वर्ष की अपेक्षा कट ऑफ के बारे में अंदाजा लगा लिए होंगे वैसे तो कट ऑफ परीक्षार्थियों की संख्या एवं आरक्षण कोटे के अंतर्गत आरक्षित सीट पर निर्भर करती है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से आयोजित सीयूईटी यूजी की परीक्षाओं का स्तर इस बार पिछले वर्ष की तुलना में कुछ ज्यादा ही बदलाव देखने को मिला था ऐसे में परीक्षाओं के कठिनाइयों पर कटऑफ निर्भर करता है वैसे तो कट ऑफ कई कारकों पर निर्भर करता है देखा जाए तो अलग-अलग सभी के स्तर हैं।

CUET Ug Cut Off 2023:- Details

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता-पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • रोल नंबर
  • प्राप्त किया गया कुल अंक
  • हस्ताक्षर

CUET UG Passing Marks 2023: सीयूईटी परीक्षा में इतने नंबर हैं तो पक्का चयन, जानिए पासिंग मार्क्स

सीयूईटी यूजी पाठ्यक्रमों के लिए कट ऑफ

भारत के बेहतरीन विश्वविद्यालयों के संभावित कट ऑफ से संबंधित नीचे तालिका में आंकड़े दिए गए हैं-

CUET UG CoursesDU Cut off PercentileBHU Cut-off Score (Normalized)Jamia Millia Islamia Cut offB.R Ambedkar University Cut off Marks (Out of 850)
B.A (Hons) English95-105170-18065+600-700
B.A (Hons) Economics98-110170-17570+550-650
B.com (Hons)96-100220-23060+450-550
B.SC (Hons) Mathematics97-108160-17050+350-450
B.SC (Hons) Chemistry95-112160-16545+250-350

CUET UG Expected Cut Off 2023: जानिए BHU, DU, JNU मात्र इतने अंकों में दाखिला, देखें कैटेगरी वाइज कट ऑफ

सीयूईटी यूजी कट ऑफ कैसे देखें?

  • सीयूईटी यूजी कट ऑफ देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • मुख्य वेबसाइट पर जाकर CUET UG Cut Off 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • कट ऑफ से संबंधित मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
  • विवरण पूरा दर्ज करने पर सम्मिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से सीयूईटी के कट ऑफ देख सकते हैं।

CUET UG Cut Off 2023: Link

CUET UG Cut Off 2023:Click here
Home PageClick here
Official websiteClick here

Leave a Comment

error: Content is protected !!